यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने लिया यह फैसला

In view of the convenience of the passengers, the Railways took this decision.
Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ने 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
1. गाड़ी संख्या 04833/34, जयपुर- हिसार-जयपुर स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 04851/52, मेड़ता रोड-रतनगढ़-मेड़ता रोड स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 04823/24, जोधपुर- रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल (मेड़ता रोड- रतनगढ़-मेड़ता रोड रेलखंड पर)
4. गाड़ी संख्या 04721/22, जोधपुर- बठिंडा-जोधपुर स्पेशल (बठिंडा को छोड़कर)
5. गाड़ी संख्या 04897/98, बीकानेर-हिसार-बीकानेर स्पेशल (बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलखंड पर)
6. गाड़ी संख्या 04892/91, हिसार- जोधपुर-हिसार स्पेशल (रतनगढ़-हिसार-रतनगढ़ रेलखंड पर)
7. गाड़ी संख्या 04737/38, भिवानी-तिलक ब्रिज-भिवानी स्पेशल (भिवानी-रोहतक भिवानी रेलखंड रोहतक को छोड़कर)
8. गाड़ी संख्या 04088/87, सिरसा- तिलक ब्रिज-सिरसा स्पेशल(सिरसा-रेवाड़ी-सिरसा रेलखंड पर)
9. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल (हिसार-रोहतक-हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
10. गाड़ी संख्या 04573/74, लुधियाना-अमृतसर-लुधियाना स्पेशल (सिरसा हिसार भिवानी रेलखंड पर)
11. गाड़ी संख्या 09617/18, मदार- उदयपुर-मदार स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 04821/22, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-करजोड़ा-जोधपुर रेलखंड पर)
13. गाड़ी संख्या 04843/44, जोधपुर- बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल
14. गाड़ी संख्या 04840/41, बाड़मेर- जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल
15. गाड़ी संख्या 04893/94, जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
16. गाड़ी संख्या 04435/36, रेवाड़ी-मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)
17. गाड़ी संख्या 04469/70, रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)
वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 44 रेलसेवाओं में एमएसटी की सुविधा उपलब्ध है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.