पीबीएम हॉस्पिटल में ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन

Inauguration of cold water drink in PBM Hospital
Spread the love

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आपातकालीन विभाग के सामने खेतेश्वर जल मंदिर ठंडे पानी की प्याऊ का जीणोद्धार किया गया। इस प्याऊ का आज पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, जार उपाध्यक्ष भवानी जोशी, एडवोकेट बजरंग छींपा, वरिष्ठ समाज सेवी बीकानेर खेतेश्वर मंदिर ट्रटी सीताराम सिह राजपुरोहित देसलसर ने उदघाटन किया। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक ने प्याऊ का जीणोद्धार करवाने वाले हमीर सिह, भैरु सिंह राजपुरोहित किशनासर परिवार और पीबीएम हेल्प कमेटी का आभार व्यक्त किया। अधीक्षक डॉ. सिरोही ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में वाकई में यह सबसे बड़ी सेवा है। इस पर कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मरीजों के हित को देखते हुए आगामी समय में पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से पीबीएम अस्पताल परिसर में 7 ठंडे पानी की प्याऊ बनवायें जाएंगे। इस अवसर पर रमेश सिह देसलसर, मनोहर सिह उटाम्बर, बाबुलाल आचार्य, सावरमल प्रजापत सहित आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply