अधिक जरुरत बढऩे पर बढ़ाए टैंकर, 80 स्थानों पर की गई जलापूर्ति

Spread the love

Increased tanker, water supply made at 80 places on increased requirement

बीकानेर। नहरबंदी व भीषण गर्मी के चलते शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलापूर्ति लगातार जारी है। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर 15 टैंकर से करीब 80 स्थानों पर पानी की आपूर्ति की गई। यादव ने बताया कि पूर्व में 10 टैंकर से सप्लाई हो रही थी, बढ़ती जरुरत को देखते हुए संख्या बढ़ाकर 15 टैंकर से 80 फेरों में जरुरत वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रेरणा व पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत राशन किट व मास्क का लगातार वितरण जारी है। महनोत ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए 450 पैकेट भोजन भी रोजाना भेजा जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply