


बीकानेर। वुमन पावर सोसाइटी और वी आर फाउंडेशन ने सयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस का पर्व सेवा आश्रम में मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा कि आम इंसान की तरह ही इन बच्चों का जोश और जज्बा देखते ही बनता है। देशभक्ति के गानों पर बच्चो ने डांस किया। अपने अंदाज में बताया कि देशभक्ति की ज्वाला उनके सीने में भी जलती है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि आज राष्ट्रीय पर्व पर चारों तरफ देशभक्ति का माहौल बना हुआ है, ये त्यौहार एक मात्र त्यौहार है जो किसी धर्म विशेष का नही बल्कि हर हिंदुस्तानी का है। सम्पूर्ण भारत देश मे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्था की तरफ से बच्चो में फल, मिठाई, बिस्किट और चिप्स वितरित किए गए। जल्दी ही राखी का त्यौहार आ रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए संस्था की बहनों द्वारा बच्चों को राखी बांधी गई। इस दौरान अर्चना सक्सेना, कैलाश चौधरी, रेणु वर्मा, नीलम सक्सेना, परमजीत, इंदु कंवर और गणेश किराडू उपस्थित रहे।