नाल एयरपोर्ट पर बम की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

Information about bomb at Naal airport, police reached the spot
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर एक बुधवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के पास अचानक बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली। इस सूचना पर सिविल एयरपोर्ट का सुरक्षा जाब्ता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी तेजस्वनी गौतम, सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी, नाल थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां बम को डिस्पोज किया गया। नाल थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि एयरपोर्ट से अचानक उनके पास सूचना आई कि एयरपोर्ट एक संदिग्ध बैग पड़ा है, जिसमें बम है। इस सूचना पर गेरा तुरंत अपनी टीम के साथ पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि यह मॉकड्रिल है। उसके बाद एसपी सहित सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि यह एक मॉकड्रिल थी, जो पुलिस अधिकारियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता को जांचने के लिए की जाती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.