


बीकानेर। खेत में थ्रेसर मशीन से चारा बनाते वक्त हाथ आने से गंभीर रूप से घायल किसान ने इलाज के दौरान पीबीएम में दम तोड़ दिया। इस आशय का मामला जानकीदासवाला सूरतगढ़ निवासी रामलाल ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लूणकरनसर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक घटना 9 दिसम्बर की है। थानान्तर्गत चक 303 आरडी में अजीत गाट के खेत में गलाराम थ्रेसर मशीन से मूंगफली का खला निकाल रहा था। उसी दौरान उसका हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।