


बीकानेर। महिला बाल विकास विभाग की तरफ से देशनोक में पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान महिलाओं ने गेहूं, बेसन, हरी सब्जियां, फल, दूध, दही, मोटे अनाज और सब्जियों से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग व्यंजन बनाए गए। इस दौरान डॉ. खुशबू ने बताया कि भोजन में विविधता लाकर बच्चों की रूचि बढ़ाई जा सकती है। महिला पर्यवेक्षक रेखा सांखला ने भोजन में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी देते हुए पोषण का जीवन में महत्ता को समझाया। इस दौरान डॉ. आशा, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।