


बीकानेर। नाल थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिनसे चोरी की कई वारदातो का खुलासा हुआ है। थानाधिकारी विक्रम सिंह की अगुवाई हैड कांस्टेबल बाबूलाल, रामदेव के सहयोग से टीम ने आज अंर्तराज्यी चोर गिरोह को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इकबाल सिंह पुत्र पेशावर सिंह जटसिख उम्र 23 वर्ष निवासी कोट ईसेखां जिरा रोड़ मोगा, सविन्द्रसिंह पुत्र बिरसासिंह जटसिख उम्र 38 निवासी तलवंडी नौबाहर मोगा, संदीप सिंह पुत्र अमरसिंह उम्र 24 निवासी बुले फिरोजपुर को 8 मई को एक ट्रोले के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो द्वारा चोरी किए गए ट्रोले को भी बरामद कर लिया गया है पुछताछ में लगभग 8 अलग-अलग वारदातो को स्वीकारा है। कल इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।