


बीकानेर। वर्षों से खुले पड़े नालों तथा गंदगी से तो छुटकारा मिला, किंतु इनकी समय-समय पर मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण जगह-जगह से टूट रहे, धसक रहे नाले बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे है। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दरक रहे ये नाले विभाग की पोल खोलते नजर आ रहे है। बीकानेर के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बे समय से नाला क्षतिग्रस्त होने की वजह से उस स्थान पर गड्ढा हो गया है। आते-जाते विशेषकर हाइवे पर द्रुत गति से दौडऩे वाले दुपहिया व फोर व्हीकलों के पहिए गलती से भी इसमें गिर जाए तो उससे होने वाले बड़े हादसे की आशंका का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग व प्रशासन से करते हुए इस टूट रहे नाले को दुरुस्त करवाए जाने की मांग की है।