पानी की बोतलों के नीचे छुपा ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दबोचा

Liquor was being hidden under water bottles, police caught it
Spread the love

बीकानेर। लाखों रुपए की अवैध शराब पानी की बोतलों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी। इसकी भनक लगते ही पुलिस सक्रिय मोड़ आ गई। जिसके चलते अवैध शराब सहित छ: जनों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग गाडिय़ों में अवैध शराब के अस्सी कार्टून शराब पकड़ी है। मामला रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार को रुकवाकर चैक किया तो इसमें छह कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके बाद एक पिकअप को चैक किया तो इसमें भी शराब मिली। पिकअप में पानी की बोतलों के नीचे शराब छिपाई गई थी। पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 74 कार्टून करीबन 7 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब दोनों गाडिय़ों से जब्त की गई। पुलिस ने महेश पुत्र मानाराम बिश्नोई निवासी चैनपुरा तहसील धोरीमन्ना बाडमेर, ईस्माईल खान पुत्र महावीर उर्फ साबीर निवासी भेरूपुरा सीलवानी तहसील सुरतगढ श्रीगंगानगर, देवेन्द्र पुत्र भैराराम निवासी जाखडों की ढाणी भीयावाला धोरीमन्ना बाडमेर, नरेन्द्र पुत्र कालूराम बिश्नोई निवासी नारायणपुरा सांचौर, दिनेश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी विरामणीयों की ढाणी चैनपुरा धोरीमन्ना बाडमेर, अजय उर्फ भजनाराम पुत्र किसनाराम बिश्नोई निवासी कबूली धोरीमन्ना बाडमेर को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.