बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर की अंधाधुध फायरिंग

iscreants on bike fired indiscriminately at the shop
Spread the love

बीकानेर। बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार सुबह पिस्तौल से एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की। करीब 30 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मामला हनुमानगढ़ धान मंडी का है। इस घटना का सीसी फुटैज सामने आया है, जिसमें 2 नकाबपोश फायरिंग कर रहे हैं और उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। व्यापारी से करीब साढ़ 22 महीने पहले लॉरेंस गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में सुबह करीब 8.55 बजे बिना नंबर की बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी इन्द्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की। दुकान को सफाईकर्मी ने जैसे ही खोला बदमाशों ने 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे दुकान के शीशे टूट गए। हालांकि सुबह के समय दुकान तथा मंडी में लोग कम थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। एक बाइक पर सवार होकर आए 3 जनों में से 2 जनों ने पिस्तौल से दुकान के बाहर खड़े होकर फायरिंग की तथा उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। करीब 30 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर बैठ फरार हो गए। फायरिंग से दुकान के बाहर लगे शीशे टूट गए। पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की फुटेज जारी की है ताकि अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा सके। धानमंडी के व्यापारियों ने घटना को चिंतनीय बताते हुए शहर में बढ़ते अपराध और बेखौफ होते अपराधियों को लेकर रोष जाहिर किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.