


बीकानेर । जिले के महाजन कस्बे में स्थित गोपाल गौशाला के पास सडक़ किनारे खड़ी महिला को ट्रक ने कुचल दिया ।जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबाग निवासी दुलीचंद पुत्र मेघा राम नाइक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि में और मेरी मां शेरपुरा लिंक रोड पर गोपाल गौशाला के सडक़ किनारे खड़े थे। उसी समय मेरे ताऊ का लडक़ा कालूराम भी का गया था। इसी दौरान अर्जुनसर की तरफ से आ रहे ट्रक ने मेरी मां बहना उर्फ भेंना देवी को ट्रक मार दी । और कुछ दूरी तक घसीटते हुए साथ ले गया। ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया । सूचना पर आपातकालीन एम्बुलेंस 108 के चालक भंवरलाल व राजेन्द्र चौधरी व महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गए । महिला के शव की समेटकर महाजन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पीछा कर हरियासर टोल के पास ट्रक को पकड़ लिया । पुलिस में लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर महिला को टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है।