






नोखा। नोखा के फौजी कॉलोनी में गुरूवार को अचानक एक विद्युत पोल टूटा और जमीन पर गिर गया। जिसकी सूचना देने पर विद्युत सप्लाई बंद करवा दी जिससे हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम नोखा के फौजी कॉलोनी में पिछले लम्बे से जर्जर हालात में विद्युत पोल अचानक टूट कर जमीन पर गिर गया। वहां से अचानक गुजर कर रहे पार्षद मनोज ओझा ने समझदारी दिखाते हुए बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई रूकवाई जिससे बड़ा हादसा टला। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऐसे ही विद्युत पोल क्षेत्र में काफी है जो पिछले लम्बे समय से जर्जर अवस्था में है। वह भी किसी भी इस तरह जमीन पर गिर सकते है। उन्होंने बताया कि इस बारे में बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसे अनदेखा किया जा रहा है।