बीकानेर सहित इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

It may rain today in these districts including Bikaner
Spread the love

बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बने परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से मंगलवार को राजस्थान के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होगी। कोटा और भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। वहीं जयपुर व अजमेर संभाग में कही-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उधर, 28 से 30 जुलाई के दौरान मानसून द्रोणिका रेखा के हिमालय की तरफ खिसकने से बारिश की गतिविधियो में कमी आएगी। जिससे मानसून की कमजोर पड़ सकता है। इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजस्थान में जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बीकानेर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे बारिश हो सकती है। वहीं एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का भी अनुमान है। उधर, कोटा संभाग में मंगलवार सवेरे से ही बारिश की झमाझम हो रही है। झालावाड़ और छबड़ा में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। कोटा संभाग की कई नदियों में तेजी से पानी की आवक हो रही है, वहीं प्रदेश के सूखे बांध अब भरने लगे हैं। तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा सहित प्रदेश के कई स्थानों पर झरने बह निकले हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.