


बीकानेर। राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में लोग मानसून की राह देख रहे है। शनिवार के दिन बीकानेर में दिनभर उमस से हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। दूसरी ओर शनिवार को भी हवा चलने के बावजूद उमस बरकरार रही। कम हवा के दबाव व उमस के बीच बीकानेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।