


बीकानेर। सादुलपुर से हिसार की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 52 पर पुल के नीचे तिराहे के पास बुधवार देर शाम को कार व पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं चार व्यक्ति घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग थे, जो सभी हरियाणा के गांव पिरथला (टोहाना) रहने वाले हैं। कार हरियाणा की तरफ तरफ जार रही थी। तभी पुल के नीचे तिराहे के पास हादसा हो गया। सामने से आई पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे वाली कार के पीछे कार द्वारा बड़ोपल (फतेहाबाद) के बिश्नोई समाज के कुछ युवक मुकाम जा रहे थे। जिन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायलों को संभाला। पवन बिश्नोई, राजू बजरंग सुनील और शमशेर ने मिलकर दुर्घटनाग्रस्त के दरवाजे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। तब तक ड्राइवर सुरेश पुत्र जगदीश मौत हो चुकी थी। वहीं सौरभ पांडे के सिर में चोटें हैं। एक अन्य व्यक्ति पांव में फ्रैक्वर बताया गए हैं। भूपेन्द्र (13) व अन्य युवक भी चोटिल हुए हैं, इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायलों में सौरभ पांडे तथा भूपेंद्र का श्रीनाथजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो घायलों को किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें, हिसार की ओर जाने वाले इस स्थान पर बाईपास का मिलन भी होता है और यह दुर्घटना का स्थल बना हुआ है। यहां बार-बार हादसे होते रहते हैं।