


बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को पीटी के बाद अचानक सेना के जवान के सिने में दर्द उठने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मेहाड़ा खेतड़ी निवासी हरिराम गुर्जर हाल सूबेदार 180 आर्मड बिग्रेड बीकानेर ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि पीटी सवेरे 6.45 बजे खत्म हुई। उसके तुरंत बाद सेना के जवान सुनील कुमार (29) पुत्र रामचन्द्र के सीने में अचानक दर्द हुआ। उसे तुरंत मिल्ट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां 8.40 बजे जवान ने दम तोड़ दिया।