






बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में संचालित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5 में लंबे समय से एक शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है जिसको हटाने के लिए कई बार ज्ञापन व कानूनी कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी ठेका अनवरत जारी है जबकी इस शॉपिंग मार्केट में किराने, ज्वैलरी, मिठाई व आम घरेलू जरूरतों के सामान की दुकाने है जिससे दिन भर महिलाओं, बच्चों की आवाजाही रहती है। इस शराब के ठेके की वजह से असामाजिक तत्व, गुंडे बदमाशो का जमावड़ा रहता है। आये दिन झगड़े फसाद का होते रहते है। दो दिन पूर्व भी बदमाशों द्वारा यहां फायरिंग कर शराब ठेके को आग लगा दी गई थी जिससे कॉलोनी में भय का माहौल है और हर समय कॉलोनी वासियों को घर से निकलते समय डर का सामना करना पड़ता है। अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला कलक्टर से निवेदन किया कि इस शराब के ठेके बंद करे या स्थानान्तरित किया जाए जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल रहे और महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चें भय मुक्त वातावरण में मार्केट में आ जा सके। पार्षद प्रतिनिधि हिमांशू शर्मा ने कहा गनीमत है शराब के ठेके पर फायरिंग के दौरान कोई हताहत नही हुआ वरना गोली किसी दुकानदार व आमजन को भी लग सकती थी जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता, हमारे द्वारा पूर्व में भी इस ठेके को लेकर जिला प्रसाशन व पुलिस को शिकायत की गई थी पर पुलिस गश्त या पुलिस का अपराधियों में कोई भय नही है इस शराब ठेके को तुरंत नही हटवाया गया तो मजबूरन कॉलोनी निवासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।