


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की एक के बाद एक कर तबीयत बिगडऩे व बेहोश होने से एकबारगी हडक़ंप मच गया। इन बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो बच्चों को सुजानगढ़ रैफर किया गया है। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धनेरू गांव का है। जहां सरस्वती शिक्षण संस्थान की कक्षा चार में मंगलवार को एक के बाद एक कर बच्चे बेहोश होने लगे। इस घटना के बाद स्कूल प्रबन्धन व प्रशासन में हडक़ंप मच गया और आनन-फानन में स्कूल की छुट्टी कर दी गई। बीमार हुए बच्चों को स्कूल बस से तुरंत बीदासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां 11 बच्चों को भर्ती किया गया है। जबकि दो बच्चों को सुजानगढ़ रैफर किया गया है। जो बात सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक मामला फूड पॉइजनिंग का है। यह भी बात सामने आ रही है कि इस स्कूल की कक्षा चार में पढऩे वाली एक बच्चों को एक सख्श ने मखाने व पतासे दिए और इनको सभी बच्चों में बांट देने की बात कहीं। इस लडक़ी ने सभी बच्चों में ये सामग्री वितरित कर दी। जिसके चलते एक के बाद एक कर बच्चे बेहोश होने लगे। चिकित्सकों के मुताबिक मामला फूड पॉइजनिंग का है। शिक्षकों के साथ उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच रहे है।