


बीकानेर। बीती रात जयपुर-जोधपुर बाइपास रोड पर बारातियों को लेकर जा रही बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 28 बाराती घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बस रिड़मलसर से नापासर की ओर जा रही थी। इसमें 50 से अधिक बाराती थे। जयपुर जोधपुर बाइपास रोड पर अचानक नोखा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस में सवार करीब पचास सवारियों के चोट आई। हालांकि 28 को ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।