


बीकानेर। आबकारी विभाग की ओर से आबंटित 226 दुकानों में से 25 दुकानों के करोड़ों रुपए से अधिक राशि बकाया है। आबकारी विभाग को वसूली में पसीने छूट रहे हैं। हाल ही में सरकार ने दुकानदारों को 30 जून तक बकाया जमा कराने की छूट दे दी है। इससे दुकानदारों के साथ-साथ आबकारी विभाग को भी राहत मिली है। वैसे भी आबकारी विभाग ने वसूली के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें, तो इन दुकानों से 100 प्रतिशत रिकवरी 30 जून तक होना मुश्किल है। ऐसे में विभाग को वसूली के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया ने बताया कि जिलेभर की 25 दुकानों के 25 करोड़ 63 लाख 64 हजार 222 रुपए बकाया है। अब इन रुपयों के लिए वूसली के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल सरकार ने इन दुकानदारों को 30 जून तक रुपए जमा कराने की छूट दे रखी है। 30 जून तक जमा नहीं कराने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।