


बीकानेर। बीकानेर के जेएनवी थाना क्षेत्र में एक लड़की समेत बदमाशों ने रात को एक युवक के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। बाद में उसको घायलावस्था में मौके पर छोड़ फरार हो गये। इस आशय की रिपोर्ट सांगलपुरा निवासी मुकेश चौधरी ने थाने में देते हुए बताया कि 28 अप्रैल देर रात को वह शिवबाड़ी रोड स्थित फ्लोरिस स्कूल के सामने पहुंचा। आरोप है कि जहां माया, हेमंत सुथार, बबलू व 10-12 अन्य लोग आये। आरोप है कि इनमें से एक ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। जिसके लगने से वह घायल व बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसको अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी उसको घायल अवस्था में मौके पर छोड़कर फरार हो गये।