


बीकानेर। जिले के खाजूवाला तहसील में आज विद्युत निगम के जेईएन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसको लेकर विभागीय कर्मचारियों ने भारी आक्रोश है जिसके चलते कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया है। यह मामला खाजूवाला के 18 बीडी का है। पीडि़त विभागीय कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह 18 बीडी में संचालित विद्युत निगम के कार्यालय में बोलेरो में सवार तीन युवक आए और गाईडलाइन की पालना को लेकर रस्सी बांधकर आवाजाही बंद कर रखी थी जिसको लांघकर अंदर घुस गए। इसके बाद वहां मौजूद जेईएन अजय कुमार गोठवाल के साथ बदतमीजी करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जेईएन पर कुर्सियां तक फेंकी। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक स्वयं को बीकानेर के सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के बता रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद निगम के कार्मिकों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है। इससे गुस्साए निगम के अधिकारियों व कार्मिकों ने कार्य का बहिष्कार कर न्याय दिलाने की मांग की है।