


बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर विभाग में काम करने वाले अधिकारी किसानों से खौफजदा है। कुछ इसी प्रकार का मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां किसानों ने पेट्रोलिंग पर निकले कनिष्ठ अभियंता पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जान से मारने की धमकी दी और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस आशय का मामला रिपोर्ट के आधार पर देवड़ों की ढाणी निवासी किसान दूलाराम नाई, अर्जुनराम नाई व रामूराम नाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला इंदिरा गांधी नहर की श्रीकोलायत लिफ्ट की आरडी 961 उपखण्ड चतुर्थ के कनिष्ठ अभियंता जगदीश प्रसाद जाट ने दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 नवम्बर को देवड़ों की ढाणी में वह सिंचाई पानी की बारी बांधने के लिए गया था। आरोप लगाया है कि उक्त नामजद किसानों ने धारदार हथियार से उस पर हमला बोला और जान से मारने की धमकियां देते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई।