


बीकानेर। युवक के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। भोजराज पुत्र कुनाराम कुम्हार के साथ मारपीट हुई है। युवक के भाई मंसूरी निवासी भजनलाल ने बताया कि पूर्णाराम पुत्र गंगाराम, रामदयाल पुत्र पूर्णाराम, मुकेश पुत्र पूर्णाराम निवासी मंसूरी पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने 14 अप्रैल को सवेरे एकराय होकर उसके भाई भोजराज के साथ कुल्हाड़ी व सरियों ंके साथ मारपीट की।