


बीकानेर। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में शादीशुदा होने के बावजूद पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी का वादा कर फिर युवती से दुष्कर्म किया। इस आशय की रिपोर्ट युवती ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ दी है। आरोपी परबतसर नागौर निवासी जीतू सिंह है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 04 जनवरी का बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी ने कार में ले जाकर डॉ करणी सिंह स्टेडियम के पास कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।