


बीकानेर। रियायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह करीब 9 बजे से डाउन चल रहा है जिससे इंटरनेट व मोबाइल कॉल में काफी दिक्कते आ रही है। जिसके चलते जियो ग्राहक परेशान हो रहे हैं। जियो की तरफ से अब-तक इस मामले में कोई सफाई नहीं आई है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल कुछ राज्यों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। कंपनी की टेक्निकल टीम इसे सही करने में जुटी हुई है और जल्द ही इसे सही कर लिया जाएगा। देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो के नेटवर्क में दिक्कतों की शिकायतें आ रही हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं। जियो के नेटवर्क में आई इन दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत को लेकर करीब साढ़े 5 हजार ट्वीट हो चुके हैं। जियो से पहले सोमवार देर रात फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था। तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है।