जादू देखने से पहले दर्शकों ने ली मतदान की शपथ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ

Spread the love

बीकानेर। ज्यों-ज्यों चुनाव का समय नजदीक आ रहा है मतदाता जागरूकता अभियान- स्वीप की गतिविधियों का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जैन पीजी कॉलेज के मैदान में शुरू हुए जादूगर आंचल के शो में स्वीप की ओर से वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शो का शुभारंभ किया और जादू देखने से पहले दर्शकों को मतदान की शपथ दिलाई । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर हेल्प डेस्क का जायजा लिया और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए । मैजिक शो के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे रामझरोखा कैलाश धाम के पीठाधीश्वर सरजूदास महाराज ने भी वोटर हेल्प डेस्क का अवलोकन किया और उन्होंने ईवीएम का बटन दबाकर वीवीपैट पर जारी होने वाली पर्ची की प्रक्रिया को दिखा। उन्होंने सबसे मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर देशवासी को मतदान करना जरूरी है और इसके लिए हमें भय मुक्त होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए। मैजिक शो के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ,जादूगर आंचल और शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । कुमावत ने बताया कि रोजाना मैजिक शो शुरू होने से पहले दर्शकों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।
*चालीस दिन चलेगा जादू, उमड़ा जनसैलाब*
समारोह में भूमि विकास बैंक चैयरमेन रामनिवास गोदारा, जैन पाठशाला सभा अध्यक्ष विजय कोचर, जेठानन्द व्यास, अशोक बोबरवाल, किशन संवाल, त्रिलोकचंद गेदर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, जैन पाठशाला सभा सचिव मानक कोचर का विशिष्ट आतिथ्य रहा। जादूगर आंचल ने पिछले 25 सालों में भारत के 17 राज्यों एवं दुनिया के 7 अन्य देशों में 13500 से ज्यादा स्टेज शो देकर लाखों लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया है। बीकानेर में रोजाना सोमवार से शनिवार दो शो होंगे। पहला शो दिन में 4 बजे एवं दूसरा सायं 7:30 बजे होगा। रविवार को तीन शो होंगे जिसमें पहला शो 1 बजे शुरू होगा, शेष दोनों शो अपने निर्धारित समय पर होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.