


बीकानेर। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के तकनीकी शिक्षा विभाग में ओएसडी पद पर बीकानेर के कुंजीलाल स्वामी की नियुक्ति होने पर रांकावत समाज की ओर से रविवार को शाम 5 बजे रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राज मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र स्वामी ने बताया की प्रोग्राम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सम्मान समारोह के बाद रात्रिभोज की भी व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो लोग शामिल होंगे.