भवन में घुसकर की मारपीट, तोड़ डाले कैमरे

In Bikaner, miscreants once again snatched the bag from the hand of a woman.
Spread the love

बीकानेर। भवन में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने का मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। वारदात 25 मई की नोखा रोड स्थित मनीष पैलेस की बताई जा रही है। नई लेन गंगाशहर निवासी दुलीचन्द गहलोत ने इस आशय की रिपोर्ट श्रवण कुमार उर्फ कांचली, बाबूलाल नाई, राधेश्याम नाई, मनोज गोदारा, तरुण नायक, मुकेश राणा, निर्मल जाट, नरेन्द्र स्वामी के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रात के वक्त एकाराय होकर भवन में घुस आये और भवन में काम कर रहे दो जनों के साथ मारपीट की तथा कैमरे व गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाहर खड़ी मोटर साइकिलों को नुकसान पहुंचाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.