


बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में एनएच 11 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बारह वर्षिय बालिका की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लखीसराय निवासी गेनी माझी ने थाना में परिवाद दिया की वह कई वर्षों से नाल में रहकर अपना जीवनयापन पर कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम उसकी 12 वर्षिय पुत्री एनएच 11 पार कर रही थी तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हिट एंड रन की धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।