नेयवेली लिग्नाइट में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल श्रमिक की मौत

Spread the love

बीकानेर। जिले के देशनोक थानान्तर्गत बरसिंहसर गांव में स्थित नेयवेली लिग्नाइट प्रोजेक्ट के परिसर में ट्रैक्टर की टक्कर से श्रमिक घायल हो गया। घायल श्रमिक ने इलाज के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।पुलिस के अनुसार नौ जून को तुलछाराम नेयवेली लिग्नाइट में काम कर रहा था। इस दौरान एक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए तुलछाराम को टक्कर मार दी। घायल तुलछाराम को तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। करीब चौबीस घंटे तक तुलछाराम ने मौत से संघर्ष किया लेकिन अंतत:दम तोड़ दिया। इसके बाद तुलछाराम के परिजनों ने देशनोक थाने में ट्रेक्टर चालक रामलाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करा दिया है। मृतक तुलछाराम के शव पहले मोर्चरी में रखा गया,जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। देशनोक पुलिस ने मामले की जांच एएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के दिन ही मौका मुआयना कर लिया था। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है कि एक्सीडेंट किसकी लापरवाही से हुआ है। साथ ही परिजनों ने मृतक के आश्रितों को पचास लाख रूपये व नौकरी देने की मांग भी की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.