ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के कोहला व वर्तमान में मोहर सिंह चौक पर निवास करने वाले विश्वास ने पुरानी आबादी थाने में संस्था के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त को ऑस्ट्रेलिया स्टडी वीसा पर विदेश जाना था। इसके लिए आरोपियों से संपर्क किया। संस्था में नवनीत सोनी, रघुबीर सिंह व एक अन्य कर्मचारी ने पीडि़त को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 9 लाख रुपए खर्चा बताया। पीडि़त ने नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में 9 लाख रुपए आरोपियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करके फीस चुका दी। पांच माह तक जब पीडि़त की फाइल स्वीकार नहीं हुई और वीजा रिजेक्ट हो गया तो पीड़ित ने रुपए वापस मांगे। तब आरोपियों ने पीडि़त को 2 लाख रुपए लौटा दिए लेकिन शेष 7 लाख रुपए लौटाने में आना कानी करते रहे। आखिर में आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर ऑफिस में आया तो जान से मार दिए जाओगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.