


बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एक और हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी पहले से जेल में है। उसको पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस को आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है। कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बतााया गिरफ्तार आरोपी जयमलसर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति राजपूत है। आरोपी ने पिछले दिनों हथियार के साथ पकड़े गये एक नाबालिग को हथियार बेचा था।