


बीकानेर। श्रीकोलायत से बीकानेर में विवेक नाथ जी की बगेची नत्थूसर बास लेकर आए डाक कावड़ इसमें रामलाल सोलंकी, हनुमान सांखला, लक्ष्मी नारायण सारस्वत, मनोज प्रोहित, रजत गहलोत, किशन शर्मा, मनीष शर्मा, अंकित बोहरा, गौरव बोहरा, असीस प्रोहीत और यशराज ने यात्रा पुण की यात्रा महज 3 घंटे 40 मिनट में संपन की। इन सभी ने श्री कोलायत के तालाब से जल भर कर दौड़कर सिर्फ 3 घंटे 40 मिनट में बीकानेर के नत्थूसर बास पहुंचकर उस जल को विवेक नाथ जी बगीची में भगवान महादेव के शिवलिंग पर जल अर्पण किया।