


बीकानेर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढा के नेतृत्व में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की , 90 से अधिक गाड़ियों के साथ अरविंद मिढ्ढा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यकर्ता और आमजन उनके मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित निवास से संवाद कार्यक्रम स्थल एम.एम. ग्राउंड के लिए रवाना हुए तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ,अरविंद मिड्ढा ने बताया कि बीकानेर पूर्व क्षेत्र से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान होगा अगर आम जनता उनको विधायक बनने का मौका देती है तो वह नक्शा ही बदल कर रख देंगे जिस तरह निर्विरोध वह लगातार 25 वर्षों से फल और सब्जी मंडी के अध्यक्ष बन रहे हैं और उन्होंने यह भूमिका काफी अच्छे से निभाई भी है इस तरह अगर वह टिकट मिलने पर विधायक के रूप में आते हैं तो वह अपना दायित्व इसी तरीके से निभाएंगे इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पिछले कुछ दशकों से पूर्व में सीट नहीं जीत पा रही है अगर उन्हें मौका मिलता है तो ये कांग्रेस की जीत के लिए एक बड़ी वजह होगी ,क्योंकि पंजाबी समाज के एक बड़े नंबर के साथ-साथ अन्य सभी समाजों के लोग भी उनके साथ हैं अगर बात की जाए तो पहले सिंधी समाज की कांता खतुरिया इस क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं उनके बाद कांग्रेस के पास यह सीट कभी नहीं आई और कोई भी दावेदार यह सीट नहीं निकाल पाया और और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह जनता के लिए सभी स्तर पर जाएंगे, और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
वर्तमान में अरविंद मिड्ढा राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश संयोजक, बीकानेर फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है और पिछले कई दशकों लगभग सन 1990 से कांग्रेस से लगातार जुड़े हुए हैं।