


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास इलाके में गौवंश के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। आरोपी युवक को थाने लाए जाने के बाद गौ भक्तों ने थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया।प्रदर्शनकारियों ने आरोपी का मुंडन कराकर उसे सार्वजनिक रूप से रैली में घुमाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घिनौने कृत्य के लिए केवल कानूनी सजा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आरोपी को समाज के सामने शर्मिंदा किया जाना चाहिए ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।घटनास्थल पर पहुंचे सीओ श्रवण दास संत ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक ढंग से अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि दोषी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जा सके।