


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में बीकासर निवासी एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला का अंत कर लिया। 42 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री आयुषी ने करीब 11 बजे अपने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जिसे अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के बाद मर्ग दर्ज कर ली व जांच थानाधिकारी एसआई अमित कुमार को दी है।