


बीकानेर। खाना खाने के बाद एक ही परिवार के लोग की तबीयत खराब हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर तहसील के गांव बड़ेरण की है। जहां पर चक तेजाणी रोही में स्थित खेत में बनी ढ़ाणी में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों को उल्टी, सिर दर्द होने लगा। जानकारी के मुताबिक, बड़ेरण निवासी महावीर नायक अपने परिवार समेत चक तेजाणा की ढाणी में रहता है। गुरुवार दोपहर का खाना खाने के बाद अचानक उल्टी व सिरदर्द की शिकायत होने से तबीयत बिगडने लगी। स्थानीय स्तर पर उपचार लिया गया। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर रात करीब दो बजे बाद महावीर, कांता, नीतू, सुमित, आईना लूणकरनसर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया। इस दौरान रास्ते में महिला कांता ने दम तोड़ दिया। पीबीएम में भर्ती अन्य रोगियों की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।