


बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गजसुखदेसर में 11 सितम्बर की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास की है। जहां पर 62 वर्षीय लुणराम पुत्र अखाराम मेघवाल खेत में कृषि सम्बंधी कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर लुणराम के ऊपर गिर गया। जिसके चलते उसे करंट लग गया और इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में लूणराम के बेटे परमाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।