नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक

Spread the love

बीकानेर। लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के मामले में शुक्रवार दोपहर नाबालिग के परिजन एसपी जय यादव से मिले। उन्होंने नाबालिग लड़की को डिटेन कर उसे भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। यह मामला बीकानेर संभाग के सरदार शहर का है। एसपी को दिए गए ज्ञापन में सरदारशहर निवासी नाबालिग के परिजनों ने बताया- साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे नाबालिग की मां ने देखा तो वह अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिवार के लोगों ने नाबालिग को इधर उधर तलाश किया, जिसको रिश्तेदारी में भी तलाश किया गया। इसके बाद पता चला कि मोहल्ले का ही मुबारिक उर्फ राजा तेली नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया, जिसमें परिवार के यासिन गौरी, आरिफ गौरी और महिला का उसको भगाने में हाथ है। सरदार शहर थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया हुआ है। मगर पुलिस इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। युवक अपने वॉट्सएप, मोबाइल, इंस्टाग्राम व पेटीएम का लगातार उपयोग कर रहा है। परिजनों ने बताया कि हमें डर है कि युवक के द्वारा नाबालिग के साथ किसी भी प्रकार की कोई जानलेवा घटना कारित कर सकता है। इसलिए नाबालिग को डिटेन कर युवक को गिरफ्तार किया जाये।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.