


बीकानेर। जिले में करंट की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। दोनो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मृतक के भाई नानूराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई प्रेमचंद अपने मित्रों के साथ लखासर में होटल में गया हुआ था। जहां पर पेशाब करने के लिए गया तो बिजली के करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गयी। वहीं नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी राजेन्द्र नेमर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुनील खेत में कृषि कार्य कर रहा थ। इसी दौरान काम करते समय ट्रांसफार्मर से उसे करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।