


बीकानेर। 25-27 अगस्त 2023 के दौरान हनुमानगढ़ में आयोजित हुई द्वितीय यूथ राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 में बीकानेर की बालिका टीम ने खिताब जीता एवम् बालक टीम उपविजेता रही। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पियूष तिवाड़ी ने अवगत करवाया कि बीकानेर की बालिका एवम् बालक दोनों वर्गां की टीमों ने लीग स्टेज पर अपने सभी लीग मुकाबले जीते एवम् क्वार्टर फाईनल तथा सेमीफाईनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के फाईनल मुकाबले में बीकानेर ने जयपुर को सीधे सेटों में पराजीत कर लगातार दूसरे वर्ष यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग के फाईनल मुकाबले में बीकानेर की टीम जयपुर से पराजीत हो गयी तथा उपविजेता रही। बालिका वर्ग में बीकानेर की अनामिका पंवार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
बालिका वर्ग विजेता बीकानेर टीमः हर्षिता स्वामी (कप्तान), प्रांजल बाली, सलोनी, खुशी कंवर, अनामिका पंवार, कृष्णा सुथार, रिषिका बिशनोई, कुशल कंवर, केशु कंवर तथा राजन्दनी कंवर, कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः सरोज बिशनोई।
बालक वर्ग विजेता बीकानेर टीमः अभिषेक सुथार (कप्तान), आदित्य स्वामी, अनिकेत बिस्सा, विष्णु डेलू, अजय चौहान, ओजस्वी बिस्सा, नवराज सोलंकी, साहिल राजपुरोहित, चिराग सोलंकी तथा दिव्यांशु स्वामी, कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः लोकपाल सिंह भाटी।