10 वर्षीय बालक ने पर्स लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

Spread the love

बीकानेर। सुजानदेसर के 10 वर्षीय जयवर्धन तंवर ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की है। जयवर्धन, जो जगदीश तंवर का पुत्र है, को नाल बाईपास के पास कोडमदेसर भैरूजी के मेले के दौरान एक पर्स मिला। पर्स में 5500 रुपये और एक आधार कार्ड था। जयवर्धन ने बिना किसी लालच के अपने परिजनों को इस बारे में सूचित किया और तुरंत कहा कि पर्स उसके असली मालिक को लौटाया जाना चाहिए। इसके बाद जयवर्धन के परिजन पर्स को लेकर गंगाशहर थाने पहुंचे। वहां आधार कार्ड से पर्स के मालिक की पहचान जयदेव खिंची, निवासी बंगलानगर, के रूप में की गई। गंगाशहर थाना पुलिस ने जयदेव खिंची को थाने बुलाकर उनका पर्स सकुशल सौंप दिया। खोया हुआ पर्स पाकर पर्स के मालिक जयदेव खिंची बेहद खुश हुए और जयवर्धन की ईमानदारी की सराहना की। जयवर्धन की इस ईमानदारी की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और उसने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची नैतिकता उम्र की मोहताज नहीं होती।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.