


बीकानेर। लाखों की नकदी से भर बैग सरकारी विभाग से गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ऊपनी बिजली विभाग के कार्यालय की है। इस सम्बंध में सहायक अभियंता नरेन्द्र सोनगरा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को उसके कार्यालय के मुख्य रोकड शाखा के केश कलेक्शन से 7 लाख 10 हजार रूपए से भरा बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिसका कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।