


बीकानेर। बीकानेर सामाजिक सरोकार एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को “फ्रेंड्स आफ फोर्टिस सम्मान पत्र” के साथ सम्मानित किया गया। इसी संबंध में भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई को भी सम्मानित किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री, प्रकल्प प्रभारी एवं संपर्क सचिव लीलाकृष्ण चावला, उपाध्यक्ष विक्रांत कच्छावा एवं अभिनंदन प्रभारी व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी को सम्मानित किया गया। नरेश खत्री ने बताया कि यह सब बीकाणा इकाई के सभी समर्पित टीम और संगठन की शक्ति का ही परिणाम है जिसके कारण अल्प समय में संगठन की कार्यशैली से पूरा शहर प्रभावित है।