ज्ञानदीप क्लासेज में RAS रणनीति सेमिनार का आयोजन

Spread the love

बीकानेर। गंगाशहर पुराना बस स्टैन्ड स्थित ज्ञानदीप क्लासेज में RAS भर्ती 2024 की तैयारी व रणनीति के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर की प्राचार्य डॉ. बबीता जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। डॉ. बबीता जैन ने अभ्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की सही रणनीति व समय प्रबन्ध, शालीन जीवन व मेहनत की सही दिशा के बारे में बालाया। कार्यक्रम में डॉ. मल्लिका शित्रा ने RAS अभ्यार्थियों को सम्पूर्ण पाठ्यक्रम व अर्थशास्त्र विषय के सन्दर्भ में जानकारी दी। संस्था निदेशक सुनील कुमार ने भारतीय राजव्यवस्था व राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में चर्चा की। डॉ. अल्पना शर्मा ने संस्था RAS व सब इस्पेक्टर भर्ती के पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनश्याम शर्मा ने किया तथा वरिष्ठ अध्यापक B.C. भादू ने अतिथियों का अभार व्यक्त किया। संस्था के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया। अध्यापक मर्ती परीक्षा-2022 में चयनीत विक्रम राजवीर तथा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती-2021 में चयनित महेन्द्र सागंवा का संस्था द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि संस्था में RAS, शिक्षक, REET, CET, PTI, पशु परिचर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बैच प्रारम्भ है। कार्यक्रम में शन्तलाल, पवन पारीक, नारायण सैन ने भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.