


बीकानेर। जिले के श्री कोलायत के गोविंद सर गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक आठ साल की मासूम बच्ची का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एफ एस एल टीम, डॉ ग स्क्वाड मौके पर पहुंचे हैं।पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ अनहोनी घटना घटी हैं। पुलिस ने बिना देर किए इस मामले में तीन लोगों को डिटेन भी किया है।पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर ने की इस ह्रदय विदारक घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारियों से बातकर मामले में त्वरित रुप से कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए उच्चस्तर तक मामले की जांच करवाकर ,दोषियों को कड़ी सज़ा दिलवाने की मांग की है।