छत्तरगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन ठग, लाखों की ठगी का मामला

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर की छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी   चक 10 सरकारी पुलिस थाना  जैतसर श्रीगंगानगर निवासी सुनील कुमार मजबी सिक्ख पुत्र  नक्षत्र सिंह, वार्ड 12 दुलमानी जाटान पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी जसवन्त सिंह बाजीगर पुत्र गुरुदास सिंह तथा चक 04 केएसएम अनूपगढ़ श्रीगंगानगर निवासी चन्द्रभन उर्फ चन्द्र नायक पुत्र बनवारी लाल है।  बताया जा रहा है कि इन्होंने आज से चार पांच माह पहले   चक 02 सीएचसी निवासी याकूब खां पुत्र हाजी अब्दू खां के साथ   रुपये डबल करने का कहकर   208000 रूपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.