


बीकानेर। बीती रात बीकानेर में तेज अंधड़, बरसात व ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। बीती रात बीकानेर सहित ग्रामीण अंचल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात के साथ चने व बेर के आकार के ओलें भी गिरे। लोगों के घरों में बाहर या छत पर पड़ा सामान उड़ गया। खम्भों पर लगे हॉर्डिंग भी गिर गए। तेज आंधी के कारण बादल भी बिना बरसे आगे निकल गए। कुछ बूंदाबांदी के बाद तूफान भी थम गया। लूणकरनसर के गांवों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई। जैसा और मेहराना गांव में तो जमकर ओले गिरे। बैर से भी बड़े आकार के ये ओले करीब दस-पंद्रह मिनट तक गिरते रहे। लोगों के घरों की छत और गलियों में ओलो की चादर बिछ गई। इस दौरान बारिश भी काफी तेज रही।